Skip to main content

आरोग्य सेतु ( AAROGYA SETU ) भारत सरकार ने उठाए कॉरोना से लडने के लिए महत्त्वपूर्ण कदम


बीते हुए दिनों में पूरी दुनिया कोरॉना नाम की महामारी से लड़ रही है और सभी देश अपने आप को सुरक्षित करने के प्रयास में नए नए कदम उठा रही है और ऐसे में भारत ने कोरोना वायरस पर नियंत्रण (CONTROL) करने के लिए| और एक नया ऐप(APP) को (LUNCH) किया गया है उस का नाम आरोग्य सेतु (AAROGYA SETU) है


आरोग्य सेतु ( AAROGYA SETU ) क्या है ?

 आरोग्य सेतु एक ऐप ( APP) है जिस के द्वारा हम कोरोना से लड़ सकते है  इस ऐप को आप ज्यादा से ज्यादा लोगो को भेजें (SHARE) । यह ऐप ( APP ) आप को गूगल प्लेस्टोर ( GOOGLE PLAYSTORE ) पर उपलब्ध है । एंड्रॉयड ( ANDROID ) और आईओएस ( IOS) दोनों तरह के मोबाइल में उपलब्ध है आरोग्य सेतु 11 अलग अलग भाषा में उपलब्ध है


आरोग्य सेतु ( AAROGYA SETU) काम कैसे करता है ?

आरोग्य सेतु में आप को ब्लूटूथ ( BLUETOOTH) और लोकेशन ( LOCATION) से ट्रैक (TRACK) करता है ऐसे में आप जब भी बाहर जाते है तो आरोग्य सेतु आप के लोकेशन ( LOCATION ) ट्रैक ( TRACK ) करेगा और आप के आस पास के लोगों की भी ये लोकेशन ( LOCATION ) ट्रैक ( LOCATION ) करेगा और आप के आस पास अगर किसी को कारोना है तो ये ऐप ( APP) आप को बता के सचेत कर देगा। और आप को सुरक्षित करने में मदद करेगा ।


आरोग्य सेतु से कैसे जाने की आप को कॉरोना है या नहीं है ?

1. ऐप (APP) को गूगल प्लेस्टूर (GOOGLE PLAYSTORE ) से डाउनलोड (DOWNLOAD) करे । डाउनलोड (DOWNLOAD) लिंक नीचे है यह से भी कर सकते है आप।

ऐप लिंक ( APP LINK )
https://play.google.com/store/apps/details?id=nic.goi.aarogyasetu

2. अपना मोबाइल नंबर डाले।

3. अपना लिंग डाले। ( पुरुष , महिला , अन्य ) चुने

4. अपना पूरा नाम डाले।

5. अपनी आयु डाले।

6.  आप जिस काम को करते है  उस काम को डाले ।( नौकरी किस तरह के करते है )

7. पिछले 30 दिनों में अगर आप ने कसी अन्य देश की यात्रा करी है तो उस देश का नाम डाले।

8. सबमिट ( SUBMIT) बटन पर क्लिक करे।

9. इतना करने के बाद आरोग्य सेतु आप को बता देगा के आप कितना कॉरॉना के खतरे में है और कि सुरक्षित है ।


आरोग्य सेतु को और अच्छे से समझने के लिए हमारी यूट्यूब वीडियो को देखें
https://youtu.be/3aanXIbRIik
एक कॉमेंट मेरी भारत सरकार के लिए जो इतनी महामारी में भी हमारी सुरक्षा के लिए इतना काम कर रही है।
जय हिन्द जय भारत 🇮🇳




Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

वीडियो बनाते समय किन किन बातों का ध्यान देना चाहिए

वीडियो बनाते समय किन किन बातों का ध्यान देना है । वीडियो एडिटिंग करते समय किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए। आप सभी ने कैमरे के बारे में तो काफी जानकारी होगी और  और काफी सुना भी होगा। जिससे हम अनेक प्रकार के कार्यों कर सकते हैं जैसे  की कैमरे के द्वारा हम फोटो ले सकते हैं वैसे ही वीडियो बना सकते हैं एक्टिंग बुक कर सकते हैं और भी बहुत कार्य  कैमरे के द्वारा किए जा सकते हैं लेकिन अब महत्वपूर्ण यह रहता है कि हम उसका उपयोग किस प्रकार से करते हैं आज के समय में हम एक चीज का सही ढंग से भी इस्तेमाल करते हैं और गलत तरीकों से भी इस्तेमाल करते हैं लेकिन समय अभी बदला नहीं है हम बच्चों को जैसे शिक्षा में डाल सकते हैं ठीक वैसे ही शिक्षा  उनमें रहेगी हमें इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए बच्चों की हर हरकतों पर निगरानी रखनी चाहिए जो कि बच्चा इन सब चीजों का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है और शायद हो भी सकता है कि वह बिगड़ जाए तो हमें काफी सावधानियां बरतनी चाहिए जिससे कि सभी कार्य सावधानीपूर्वक हो। अच्छे से समझने के लिए हमारी यूट्यूब वीडियो देखे https://youtu.be/mi5C...

OnePlus Nord Full Specification-#tech gyan

YouTube का नया धमाकेदार Update 2020

यूट्यूब ( YouTube) कर रहा है एक ऐशा फ्यूचर लॉन्च ( Future Launch ) जिस से कि Tiktok की छुट्टी हो जाएगी। अगर आप यूट्यूब ( YOUTUBE) पर वीडियो बनाते हो तो आप को पता होगा कि आज यूट्यूब ( YOUTUBE) जो है दुनिया का सबसे बड़ा वीडियो ( VIDEO SHAREING) प्लेटफार्म है इस के टक्कर का दूर दूर तक का कोई नहीं है  लेकिन पीछले दो सालो से काफी तेजी से TIK TOK आगे बढ़ रहा है हालांकि अभी वह बहुत पीछे है।  तो इस बात को देखते हुए GOOGLE यानी यूट्यूब  (YOUTUBE ) को इस बात का डर हो गया है। और उन्होंने यह घोषणा की है इस साल के अंत से पहले वह भी SHORT VIDEO का  PLATFORM  आरंभ करने वाला है और उन्होंने कहा कि इस का नाम होगा यूट्यूब शॉर्ट्स (YOUTUBE SHORT). और इस बात को बताया गया है कि YOUTUBE SHORT को YOUTUBE APP के अन्दर ही दिया जाएगा। MONITIZATION क्या होता है ? यूट्यूब ( YOUTUBE) पर जब वीडियो को डालते है तो यूट्यूब (YOUTUBE) के अंदर एक फ्यूचर (FUTURE) है जिस से जब यूट्यूब (YOUTUBE) पर वीडियो डालती है तब वीडियो पर विज्ञापन (ADVERTISEMENT) लगा सकते है और उन विज्ञापन...